सीएम रावत बोले- कुंभ की तुलना मरकज़ से न करें, वो बंद कमरे में थे इसलिए कोरोना फैला

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुंभ को लेकर अपना बयान जारी किया है। सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि यहां मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा। सीएम रावत ने कहा, कुंभ की तुलना मरकज ने नहीं की जा सकती। मरकज़ से जो कोरोना फैला वो इसलिए कि वो बंद कमरे में थे। कुंभ खुले में है इसलिये कोरोना नहीं फैलेगा। उन्होंने कहा कि माँ गंगा की अविरल धारा है,माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा।

बता दें कि बीते सोमवार को आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन भारी भीड़ के कारण आज (सोमवार) चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है, अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति हो सकती है।

LIVE TV