कुंभ बैठक के लिए प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, करेंगे ये अहम फैसले

प्रयागराज। कैबिनेट मीटिंग के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रमुख सचिव प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां आते ही उन्होंने हनुमान जी मंदिर पहुंचे, जहां नरेंद्र गिरी महाराज ने फूल माला से स्वागत किया। हनुमान जी का दर्शन करने के बाद सीएम अक्षयवट, पातालपुरी तथा सरस्वती कूप का दर्शन के लिए निकल गए।

सीएम योगी

वहीं कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज बैठक में कुछ ऐतिहासिक फैसले होंगे थोड़ा इंतजार कीजिए।

देश में पहली बार किसी धार्मिक आयोजन में हो रही कैबिनेट बैठक के निर्णय चौंकने वाले हो सकते हैं। इन निर्णयों से 29 फरवरी की तारीख गवाह बनेगी और माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इसका साफ असर दिखेगा।

चपरासी के हाथों से पानी पीने से पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं बाद में न पड़े पछताना…

कुंभ क्षेत्र में इतिहास बनाने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक विपक्षी दलों के लिए पहेली बनी है। सभी अपने-अपने स्तर से इसकी रेकी कर बयानबाजी करना चाह रहे हैं, लेकिन बात बन नहीं रही है। वहीं राजनीत की चौरस पर सधी बाजी खेलने वाले और साधु-संतों के बीच अपने चोले और व्यवहार से लोकप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में कैबिनेट बैठक का निर्णय लेकर पहले तो सभी दलों को चौंकाया। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के लिए यह बैठक बेचैनी का कारण बनी है।

 

LIVE TV