सीएम योगी : यूपी में अब 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

*सुजीत कुमार
देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अगर बीते सिर्फ 24 घंटे की बात करे तो भारत में कोरोना संक्रमण के 81 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ऐसे में कोविड-19 एक बार फिर सभी राज्यों की मुश्किलें बढ़ा रहा हैं। कई राज्य कोरोना पर सख्ती बरत रहे हैं। इसी के मद्देनजर यूपी में भी पिछले दिनों सीएम योगी के निर्देश पर कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहने का आदेश जारी किया गया। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इस अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब एक से 8वीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

सीएम योगी ने शुक्रवार को राज्य में कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिसमें सीएम योगी ने टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समूहों में संचालित संस्थानों, बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आदि में टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए। इसी के साथ ही सीएम योगी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को भी पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने इसी के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश भी आधिकारियों को दिए हैं।

LIVE TV