सीएम योगी : भ्रष्टाचार, फिजूलखर्ची रोककर बचाए 30 हजार करोड़

योगीलखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची रोक कर और अनुत्पादक खचरें में कटौती करके सरकारी खजाने के 30 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। वह विधान परिषद में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

योगी ने कहा कि सरकार ने बिना जनता पर नया कर लगाए और केंद्र से सहायता लिए तथा बैंकों से कर्ज लिए बगैर अपने पहले बजट में यदि किसानों की कर्जमाफी के लिए 36,000 करोड़ रुपये और कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया है तो इसके पीछे भ्रष्टाचार और फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार की कड़ी मेहनत है।

शिक्षामित्रों के लिए विधिसंगत रास्ते तलाश रही सरकार : योगी

सरकार ने भ्रष्टाचार पर बेरहमी से वार करके 12,000 करोड़ रुपये की बचत की है। फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाकर 8,000 करोड़ रुपये बचाए हैं। वहीं अनुत्पादक खचरें में कटौती करके 10,000 करोड़ रुपये की बचत की है। योगी ने बताया कि किसी भी मंत्री के सरकारी मकान में पुताई के अलावा कुछ नहीं हुआ। न पर्दे बदले गए और न ही फर्नीचर। यहां तक कि किसी मंत्री को नई सरकारी गाड़ी नहीं मुहैया कराई गई। उनका निर्देश था कि मंत्री पुरानी गाड़ी से ही काम चलाएं।

शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में यूपी विधान परिषद में हुआ जोरदार हंगामा

LIVE TV