योगी सरकार दिखाएगी अखिलेश को आइना, सपा की हर योजना में निकल रहा करोड़ों का घोटाला

योगीलखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी की कब्रिस्तान चारदीवारी योजना की जांच कराने जा रही है। यह योजना पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने चलाई थी। 5 साल में योजना में 1200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योगी ने इस योजना की जांच के लिए तीन मेंबर्स की कमेटी भी गठित कर दी है।

योगी सरकार ने कब्रिस्तान चारदीवारी योजना में घोटाले की आशंका के चलते जांच के आदेश दिए हैं। 3 मेंबर की अध्यक्षता सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी सूर्य पाल गंगवार करेंगे। जांच समिति में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर योगेंद्र कुमार गुप्ता और हाउसिंग काउंसिल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुनील चौधरी को सदस्य बनाया गया है।

इस योजना में प्रदेश भर के जिलों के कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। सपा सरकार के 5 साल के दौरान करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। पहले चार साल में 200-200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जबकि अंतिम साल में 400 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था।

इन बिंदुओं पर होगी जांच

1-कब्रिस्तान की चारदीवारी विवादित भूमि पर तो नहीं बनाई गई।

2-चारदीवारी को किन दरों पर बनाया गया। बाजार भाव और बाउंड्री बनाने के रेट में क्या अंतर है?

3-बाउंड्री की क्वालिटी कैसी है?

4-प्रदेश सरकार से जिलों को जितना पैसा सेंक्शन हुआ, उसके मुकाबले कितना काम हुआ।

5-ज्यादातर काम एक ही एजेंसी से कराए गए। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं है।

LIVE TV