सीएम योगी का धाकड़ फैसला, एंटी रोमियों के बाद अब मनचले पुलिसवालों की खैर नहीं 

सीएम योगी लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से पूरे घर के बदल डालूंगा की तर्ज पर काम कर रही है। लड़किया और महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने के लिए इसी तर्ज पर शुरू हुई एक सेवा है एंटी रोमियो स्‍क्‍वॉयड का गठन। जब से इसका गठन हुआ है तब से युवा तो परेशान हैं, लेकिन इस दस्‍ते में शामिल पुलिस कर्मियों की तो निकल पड़ी है।

जहां देखा पूछताछ शुरू। लड़का हो या लड़की, युवा है या अधेड़ सब पर पुलिस कर्मियों की बराबर कुदिृष्‍ट पड़ रही है। पुलिस की इन हरकतों पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार में एंटी पुलिस रोमियो स्‍क्‍वॉयड का गठन भी किया गया है। यह ग्रुप मनचले पुलिस कर्मियों पर अपनी निगाह रखेगा।

मनचले पुलिस कर्मियों पर निगाह

ऐसे में पुलिस दस्‍ते में शामिल पुलिस कर्मियों को तो जैसे ऊपर से नीचे तक किसी भी खूबसूरत महिला और लड़की का मुआयना करने का लाइसेंस मिल गया है। इसी की आड़ में कई पुलिस कर्मी अपनी आंखें भी सेक रहे हैं। साथ ही साथ ड़यूटी भी बजा रहे हैं।

इनमें से कई पुलिस कर्मियों का कहना है कि बस भगवान इसी ड़यूटी में लगाए रखे। आंखें सेकने के साथ हर खूबसूरती को करीब से निहारने का मौका किसी फ्री ऑफर की तरह मिल रहा है।

एंटी रोमियो स्‍कवॉयड की ड्यूटी में शामिल पुलिस कर्मियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस स्‍कवॉयड में अभी तो नहीं, लेकिन आगे लेन-देन का अच्‍छा स्‍कोप है। कुछ दिनों बाद सख्‍ती के बादल छटते ही सब पुराने ढर्रे पर होगा और युवाओं से लेन-देन का सिलसिला चल निकलेगा।

ऐसे में अब यह देखना होगा कि एंटी रोमियों स्‍कवॉयड से ऐसे रोमियों की कब छुट्टी होती है या नहीं। ये खबर 100 फीसद झूठ है, अब हंस भी दीजिये आप अप्रैल फूल बन गए हैं।

LIVE TV