सीएम योगी कल फिर जाएंगे अयोध्या ,भूमिपूजन की तैयारियों का लेगे जायजा

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर भूमिपूजन और पीएम मोदी के कार्यक्रम में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए इन तैयारियों का जायजा लेने रविवार दोपहर एक बार फिर अयोध्या पहुंचेंगे।


धार्मिक महत्व वाले अन्य नगरों में भी उत्सव की विशेष तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी 4 और 5 को अखंड रामायण का पाठ और दीपावली मनाई जाएगी।
वहीं बता दे, अयोध्या में अभी से सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं। जगह-जगह पर बैरियर लगाए गए हैं। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बिना आईडी कार्ड वाले व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। रोडवेज बसों से आ रहे व्यक्तियों की भी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। अयोध्या के सभी बॉर्डर पर बैरियर के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

LIVE TV