सीएम बनते ही मार दिया ‘छक्का’, कहा- मैं VIP नहीं सेवक हूं

सीएमनई दिल्ली : हाल ही में यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, इन पांच राज्यों में पंजाब को छोड़ बाकी चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. लेकिन बीजेपी को यूपी में सीएम बनाने के लिए ज़्यादा मशक्कत करनी पड़ी. अंत में कल बीजेपी ने यूपी के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ को चुन लिया. आज योगी सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ ने क़ानून व्यवस्था के प्रति अपना रुख साफ़ करते हुए DGP से कहा कि जश्न में किसी भी तरह की उदंडता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. सीएम बनते ही उन्होंने छक्का मारा और कहा कि मैं VIP नहीं, झंडू बाम हूं जो जनता का दर्द दूर करने के लिए बना  हूं.

वही पंजाब में कांग्रेस ने सरकार बनाई है. और अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया है. अब तक इन्होने तमाम बड़े फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बादल शासनकाल के कई अहम फैसले पलट दिए हैं। सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के वाहनों पर लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी है।

ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी करते हुए विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) के गठन का फैसला लिया गया है। साथ ही ड्रग माफिया की संपत्ति कुर्क करने संबंधी कानून बनाने पर भी विचार किया गया है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल के अंतिम छह महीनों में लिए गए फैसलों के क्रि यान्वयन पर भी रोक लगा दी है और प्रशासनिक विभाग को पूर्व सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की समीक्षा कर कैबिनेट की अगली बैठक में पेश करने को कहा है।

राज्य में तेजी से विकास करने के उद्देश्य से खर्चों की पूर्ति के लिए मंत्रिमंडल ने हजारों करोड़ रुपये का ऐसा फंड, जो अभी इस्तेमाल नहीं हुआ है, को वापस लेने का फैसला किया है। यह फंड पूर्व सरकार द्वारा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न सरकारी विभागों को जारी किया गया था। साथ ही बैठक में सरकार ने ये साफ कर दिया कि चुनाव के दौरान जो वादे किए गए हैं, उन्हें तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा.

सरकार ने सूबे में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देने का भी फैसला किया है, जबकि स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का फैसला किया गया है।

LIVE TV