सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खटीमा गोलीकांड के बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात….

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों का याद करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी बलिदानियों को याद करते हुए नमन किया। 

राज्य आंदोलन के दौरान एक सितंबर 1994 को हुए खटीमा कांड के बलिदानियों को प्रदेशभर में श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने उन्हें याद किया गया। मु्ख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है, जिससे प्रदेश का सप्पूर्ण विकास हो सके।

सीएम रावत ने ये भी कहा कि हमने पलायन को रोकने, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी और पारदर्शिता से कार्य किया है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी और राज्य आंदोलनकारी जुड़े थे।

भाजपा ने खटीमा गोलीकांड के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि 

विकासनगर में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज गुलेरिया के नेतृत्व में राज्य आंदोलन के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी याद में पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी जयंती पटवाल, सविता धायानी, मोहित ठाकुर, दिनेश कुमार, विनायक,दिव्य राणा, चिराग गुलेरिया, राचियता ठाकुर, रोहित पाल, पूर्व जिला महामंत्री भाजयुमो गुरप्रीत सिंह हैप्पी, शुभम गर्ग, आशीष एंथल ने बलिदानियों को नमन किया। 

LIVE TV