सीएम के निरीक्षण से चमके राजधानी के थाने, लॉकअप भी हुए साफ

सीएम के निरीक्षणलखनऊ। सीएम आदित्यनाथ ने भले हजरतगंज थाने का निरीक्षण करके कई दिशा निर्देश जारी किए हों, लेकिन सीएम के निरीक्षण का असर राजधानी के आलमबाग, कृष्णानगर और महानगर थानों में भी साफ दिखा। यहां सिपाही पंखा साफ करते हुए दिखे, वही फाइलें सुव्यवस्थित दिखीं। यही नहीं थाना परिसर में आरओ पानी भी उपलब्ध था और पीड़ितों से पुलिस भी सही तरीके से पेश आ रही थी। फरियादियों को यकीन नहीं हो रहा था कि यह यूपी पुलिस को आखिर क्या हो गया है।

कोतवाली आलमबाग में पुलिस कर्मियों द्वारा पंखे की सफाई की जा रही थी। उन रिकार्ड को दुरुस्त किया जा रहा था जहां सालों से धूल जमा थी। कोतवाली के बाहर हमेशा गंदगी रहती थी वहां गुरुवार को साफ सफाई थी। यहां तैनात उपनिरीक्षकों का तर्क था कि अब नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवा दी गई है। पुलिस कर्मी भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करेंगे। कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष पर चस्पा था कि आपका स्वागत है।

यह वही कंप्यूटर कक्ष है, जहां लोग खड़े होने से डरते थे। कृष्णा नगर थाने में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था थी। अमूमन यहां आने वाले फरियादियों को बाहर जाकर पानी पीना पड़ता था। उधर, महानगर थाना लखनऊ का पहला आइएसओ थाना है। सीएम के आने की खबर का असर यहां भी दिखा है। साफ सफाई का दौर जहां चल रहा था, वहीं चूने का छिड़काव यहां भी था। गोमती नगर थाने में दोपहर 3 बजे धुलाई चल रही थी, तो कुछ लोग दीवार पेंट करने में लगे थे।

आलमबाग व कृष्णानगर थानों के मालखाने में जरूर गंदगी दिखी। पुलिस कर्मियों का तर्क था कि पूरे थाना साफ किया गया है। यहां पुराने वाहन सालों से रखे हैं। समय के अभाव में यहां सफाई नहीं हो पाई है। जल्द ही सभी गाड़ियां हटवाकर सफाई कराई जाएगी।

थाने के लॉकअप तक हुए साफ : पुलिस कर्मियों ने बंदियों के लॉकअप तक साफ करवा डाले। लॉकअप में बने शौचालय भी महीनों बाद साफ कराए गए। गोमती नगर थाने में यह देखने को मिला।

LIVE TV