सीएम केजरीवाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले सफाईकर्मी के परिवार सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार काम कर रहे है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की साफ सफाई करने वाला सफाईकर्मी राजू की कोरोना के कहर से मौत हो गई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सफाईकर्मी राजू के परिवार को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मजनू का टीला इलाके में पहुंचकर और यहां रहने वाले राजू के परिवार से मिले और उनके परिवार को सहायता राशि का चेक दिया। यहां मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजू ने देश और लोगों की सेवा करते हुए जान दी है। कोरोना वारियर्स जो कर रहे हैं वो बड़ी चीज है और हम सबको उन पर गर्व है।

दिल्ली सरकार ने ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना से मौत होने पर परिजनों को एक करोड़ की मदद का ऐलान किया है। दिल्ली के मंडलायुक्त ने सभी सरकारी विभागों से कहा है कि किसी कर्मचारी की कोरोना संबंधित कार्य करते हुए मृत्यु होने पर एक करोड़ रुपये की राशि देने के लिए विभागों की ओर सो अनुशंसा की जाएगी। किसी सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद एक करोड़ की सम्मान राशि की अनुशंसा भेजने के समय प्रशासनिक विभाग द्वारा डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट, जिस अस्पताल में कर्मी भर्ती था वहां के चिकित्सा अधीक्षक की रिपोर्ट, कर्मी सरकारी नौकरी में कार्यरत था इसकी रिपोर्ट, कैंसल किया हुआ चेक, बैंक अकाउंट का विवरण और मृतक के माता-पिता, पत्नी का आधार कार्ड का विवरण भेजना होगा।

LIVE TV