सीएम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, टीम की कार से हुए रवाना

मुख्यमंत्री की सुरक्षादेहरादून| मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ही लापरवाही सामने आए तो साफ हो जाता है प्रशासन अपनी जिम्मेदारी के प्रति कितना संवेदनशील है। चारधाम यात्र का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आइडीपीएल हैलीपेड पर उतरे। यहां प्रशासन द्वारा उनके लिए इनोवा कार की व्यवस्था की गई। सीएम सुरक्षा में लगी टीम ने जब कार की जांच की तो इसमें कई खामियां मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री सुरक्षा टीम की एंबेस्डर कार से आयोजन स्थल तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ऋषिकेश चारधाम यात्र बस टर्मिनल कंपाउंड में यात्र का विधिवत उद्घाटन करना था। प्रात: सवा नौ बजे मुख्यमंत्री आइडीपीएल में बनाए गए अस्थाई हैलीपैड पर उतरे। यहां से मुख्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल पहुंचना था। इसके लिए प्रशासन से इनोवा कार उपलब्ध कराई थी। सीएम सुरक्षा में लगी टीम ने जब इनोवा कार का निरीक्षण किया तो यह कार सीएम सुरक्षा मानकों में खरी नहीं उतरी।

इस कार के टायर पर लगे व्हील कवर को जुगाड़ कर तारों से बांधा गया था। कार के ऊपर कैरियर लगा था और फ्रंट शीशे के ऊपर टूरिस्ट लिखा हुआ था। अन्य खामियां भी कार में पाए जाने पर सुरक्षा अधिकारी ने वहां मौजूद उप जिलाधिकारी के समक्ष नाराजगी भी जताई। समय का अभाव था। दूसरी कार आने में वक्त लगता। उनकी सुरक्षा में लगी कारों की फ्लीट में एक बुलेटप्रूफ एंबेस्डर कार को तत्काल मुख्यमंत्री के लिए तैयार किया गया।

इस कार में बैठकर मुख्यमंत्री ऋषिकेश यात्रा अड्डे तक पहुंचे और इसी कार से वह वापस हैलीपैड तक पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त मुख्यमंत्री की सुरक्षा में प्रयुक्त वाहन में खामी मिलने पर खफा सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।

LIVE TV