सीएम ऑफिस के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित, CM योगी ने खुद को किया आइसोलेट

कोरोना वायरस का प्रकोप अब सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है। उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम योगी अब अपना कार्य वर्चुअली करेंगे।

मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। यूपी में इस वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में 85 मरीजों की मौत हो गई है। राज्‍य में इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 15,353 मामले दर्ज किये गये थे जबकि 12 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 72 संक्रमितों की मौत की सूचना थी।

LIVE TV