सीएम अखिलेश यादव ने अपनी बेटी के साथ चलाई साइकिल

सीएम अखिलेश यादव लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने आज सुबह की शुरुआत साइकिल चलाकर की। सीएम ने सुबह साढ़े सात बजे 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से साइकिल चलाने की शुरुआत की। उन्होंने दो किलोमीटर तक साइकिल चलाई।

सीएम के साथ उनकी बेटी नेे भी साइकिल चलाई। इस दौरान दर्जनों स्कूली बच्चे भी मौजूद थे। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘आबादी बढ़ी है। साइकिल चलाने के लिए जगह नहीं है। लेकिन यूपी सरकार ने साइकिल ट्रैक बनवाए हैं।’ उन्होंनेे कहा कि यूपी मेंं 200 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।

सीएम अखिलेश यादव का साइकिल प्रेम

सीएम ने कहा कि साइकिल चलाना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। यह पर्यावरण के अनुकूल है। छात्र जीवन में हमने भी खूब साइकिल चलाई है। आज के दौर के युवाओं को भी साइकिल चलानी चाहिए।

 

LIVE TV