मथुरा हिंसा : शहीद SO संतोष के घर जायेंगे अखिलेश यादव

सीएम अखिलेशलखनऊ : सूबे के मुखिया अखिलेश यादव मथुरा में शहीद हुए दरोगा संतोष यादव के परिजनों से संवेदना जताने उनके गांव रविवार को पहुंचेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सुजानगंज का केवटली गांव पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है।

सीएम अखिलेश के सामने रखेंगे मांग

शहीद दरोगा संतोष यादव केवटली गांव स्थित घर रविवार को पहुंचेंगे और परिवार से शोक संवेदना जताएंगे। शनिवार को डीआईजी डॉ. संजीव गुप्ता ने केवटली गांव पहुंचकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर केवटली गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि सीएम अखिलेश 12 जून को करीब 12:05 बजे केवटली पहुंचेंगे। वह शहीद संतोष कुमार यादव को श्रद्धांजलि देंगे एवं शोक संवेदना प्रकट करेंगे। मुख्यमंत्री शहीद की पत्नी मिथिलेश यादव, पुत्र निखिल सहित परिवार के कुल 11 सदस्य से बात करेंगे।

इन सभी को प्रशासन की ओर से पास जारी कर दिया गया है। सीएम अखिलेश से शहीद की पत्नी और बेटा ही मुख्य रूप से बात करेंगे। अपनी मांगों को शालीनता के साथ रखेंगे।

LIVE TV