सीएमओ कार्यालय से कलर्क का ऑडियों वायरल होने पर मचा हड़कंप, प्रोग्राम मैनेजर को…

Report – PRADEEP YADAV

कुशीनगर :- पिछले दो दिनों से कुशीनगर जिले के CMO कार्यालय अपने ही एक मुख्य बाबू को लेकर चर्चा में हैं, क्लर्क ने विशुनपुरा ब्लाक पर तैनात एमओआईसी और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को ठीक करने की धमकी दी हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद CMO ने मामले का प्रारम्भिक रिपोर्ट प्राप्त कर आनन फानन में जिला प्रशासन को सौंपी प्रशासन ने आरोपी क्लर्क को शांति भंग अन्देशा में धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

कुशीनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के मुख्य क्लर्क अनूप सिंह अपने कार्यशैली को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार जिले के विशुनपुरा ब्लाक के सीएचसी प्रभारी और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को धमकाने का आरोप उन पर लगा हैं। सूत्रों के मुताबिक ब्लाक क्षेत्र में तैनात कुछ एएनएम पर हुए कार्यवाही से नराज उक्त क्लर्क ने ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को मोबाईल पर धमकाया था।

मामले के बारे में विशुनपुरा सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेन्दु प्रसाद ने बताया की यह ब्लाक स्वास्थ्य सेवा में कई बिन्दुओ पर पिछड़ा हुआ है। उसी क्रम में जाँच कर जिम्मेदारी तय करतें हुए कार्यवाही की गई हैं। इसी बात से सीएमओ ऑफिस का क्लर्क नराज होकर बीपीएम के मोबाईल पर कॉल कर के अशब्द बोलते हुए कहाँ की उनको और मुझे ठीक करने के धमकियाँ दी हैं।
मामले से उच्चाधिकारियों से अवगत करा दिया गया हैं।

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सीएचसी पर तैनात पीड़ित ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर दीपक ने घटनाक्रम की पुष्टि करतें हुए बताया कि मामले की जानकारी सीएचसी प्रभारी व सीएमओ को अवगत करा दिया गया हैं।

LIVE TV