सीएमएस का तबादला न होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर-यूपी के सीतापुर में एक बार फिर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के द्वारा धरना शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस एके अग्रवाल के द्वारा बीते नवंबर माह में इलाज के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से अभद्रता की गई थी।

जिसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने डीएम से मुलाकात कर शिकायत की थी। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम के निर्देश के बाद डीएम ने सीएमएस से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से घर जाने और माफी मांगने के निर्देश दिए थे। सीएमएस ने धरना स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से माफी मांगी थी। तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ था ।

लेकिन एक बार फिर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीतापुर जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस एके अग्रवाल के तबादले को लेकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की और आज से फिर धरना शुरू कर दिया। 96 वर्ष के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर सीएमएस का तबादला नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

Breaking News!उन्नाव का बहुचर्चित रेप केस , रेप मामले में कुलदीप सेंगर हैं मुख्य आरोपी…

सीएमएस का व्यवहार ठीक नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के धरने पर बैठते ही जिला प्रशासन सकते में है और एक बार फिर से मान मनोव्वल का दौर शुरू कर दिया है।

LIVE TV