सीएनजी स्टीकर ब्लैक करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली-(जे.एन.आई)
दिल्ली सरकार द्वारा ऑड- इवेन फॉर्मूले को लागू किए जाने की घोषणा के बाद से ही सीएनजी पंपों पर सीएनजी स्टीकर लेने वालों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। कुछ सीएनजी पंप के कर्मचारी लोगों को ब्लैक में सीएनजी स्टीकर भी बेच रहे हैं। लोधी रोड स्थित सीएनजी पंप पर काम करने वाले विवेक कुमार सिंह (27) को स्टीकर ब्लैक में बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएनजी पंप के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से चार सीएनजी स्टीकर बरामद किए गए। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने इस प्रकार के कितने स्टीकर बेचे हैं। साथ ही उससे उन गाड़ियों के नंबर के बारे में भी जानकारी ली जा रही है कि जिन्हें उसने अब तक स्टीकर बेचे हैं। पुलिस के अनुसार, विवेक सीजीओ कांप्लेक्स, लोधी रोड स्थित सीएनजी पंप पर काम करता है। वह स्टीकर लगवाने के लिए आने वाली कारों में सीएनजी किट की जांच कर नंबर के आधार पर कार मालिक को स्टीकर देता था। शुक्रवार को पंप के मालिक एएस अत्री ने उसे 50 स्टीकर दिए थे। इसमें से छह स्टीकर उसने शाम को लौटा दिए। अत्री ने अपने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान पाया कि उसने कुछ लोगों से रुपये लेकर स्टीकर दिए हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह 4 हजार रुपये लेकर बिना सीएनजी वाली कारों को भी स्टीकर देता था। इसके लिए रजिस्टर में फर्जी कार नंबर की इंट्री करता था।

LIVE TV