सीएए के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्षियों पर बोला हमला

रिपोर्टर – Vishal Singh

गोण्डा- गणतंत्र दिवस के मौके पर गोण्डा के पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सीएए के मुद्दे पर जमकर विपक्षियों को घेरा और मीडिया से बात करते हुए नागरिकता संसोधन अधिनियम पर सवालों का जबाब दिया। शाहीन बाग मामले पर बोलते हुए मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

शाहीन बाग की असलियत सामने आ ही गई है आप लोग के माध्यम से, जिसके अंदर जो कांग्रेस के नेता लोग हैं और कुछ अन्य लोग हैं जो इसको आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं। उसी को फंडिंग भी करते हैं, एक प्रायोजित षड्यंत्र है और जब यह षड्यंत्र सामने आता जा रहा है जो जो विपक्ष के लोग हैं उनके साथ खड़े हो रहे हैं आज वह अकेले भी खड़े हुए दिख रहे हैं।

जेएनयू छात्र शरजील इमाम पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा सख्त कानून हो कोर्ट से ऐसे लोगों को कभी बेल न मिल पाए.. सलाखों के पीछे ही रहे। मंत्री ने आगे कहा कि भारत के अंग को आज़ाद करने का प्रयास करने वाले को बड़ी कठिनाई होने वाली है। यही नहीं मंत्री ने आजादी गैंग को नसीहत देते हुए कहा इन्हें संविधान एक बार पढ़ना चाहिए, आसाम को अलग करने वालो से कहना चाहता हूं कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता।

विरोध प्रदर्शन छोड़कर आज गणतंत्र दिवस मनाए जाने पर मंत्री ने सवाल उठाते हुए प्रदर्शनकारियों मंशा पर शक जताते हुए,कहा उनकी मंशा तो भारत के टुकड़े टुकड़े करने की है, भारत को अलग करने की है, गणतंत्र दिवस वह मानने वाले नहीं हैं, विपक्ष के लोग हैं राजनीति से प्रेरित होते हुए जब उनका समर्थन करते हैं तो वह गणतंत्र दिवस के दिन भी देश के लिए अपमान ही करते हैं।

गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा मुगल शासकों के बारे में पढ़े गए कसीदे पर पलटवार करते हुए मंत्री सिद्धार्थ नाथ बोले इन लोगों की कठिनाई यही है और इसलिए वह भारत के कभी बन नहीं पाए और हमेशा जब वह भारत में रह रहे हैं तो भारत का सम्मान करें, उसके गणतंत्र का करें, संविधान का करें। आप भारतीय बनने का प्रयास करें, कुछ और बनने का प्रयास करेंगे तो फिर आप भारत में आप क्यों रहते हैं यह प्रश्न उनसे पूछा जाएगा।

LIVE TV