सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नकली दवाएं बनाने वाली एक फैक्ट्री का हुआ भंंडाफोड़

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को नकली दवाएं बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंंडाफोड़ हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि हरथला स्टेशन रोड आंबेडकर नगर निवासी मुहम्मद आसिफ नकली दवाएं बनाता है। वह मूलरूप से बहेडी ब्रह्मला का रहने वाला है। सिविल लाइन पुलिस के साथ औषधि विभाग की मंडलीय टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां से दो नामी गिरामी दवा कंपनियों के नाम पर तैयार की गईं नकली दवाएं बरामद की गईं। बरामद दवा की कीमत लाखों में बताई जा रही है। फैक्ट्री से करोड़ों की दवा बनाने वाली मशीन भी मिली है। मौके से पुलिस ने शानू खान नामक युवक को गिरफ्तार भी किया है। मुख्य आरोपित फरार है। दो साल में दूसरी बार मुहम्मद आसिफ के खेल का भंडाफोड हुआ है। वर्ष 2018 में भोजपुर में नकली दवाएं बनाते वह पकड़ा जा चुका है। 

LIVE TV