सिविल जज के लिए वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन

सिविल जजनई दिल्ली। मिजोरम पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) ने 16 ग्रेड – तृतीय सिविल जज पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 01 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: 10वीं, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

सिविल जज बनने का मौका..

पद का नाम – सिविल जज (ग्रेड- तृतीय)।

योग्‍यता – कानून में डिग्री।

स्थान – एजावल (मिजोरम)।मिजोरम पीएससी भर्ती,मिजोरम पीएससी

अंतिम तिथि – 01 मार्च 2017

आयु सीमा – अधिकतम 35 वर्ष।

विज्ञापन संख्या – 22 2016 के – 2017।

मिजोरम पीएससी भर्ती  – 16 सिविल जज पदों पर वेकेंसी

कुल पद – 16 पद

वेतनमान – 27,700 – 44,770 रूपये प्रति माह।

यह भी पढ़ें : शिक्षकों के लिए निकली वैकेंसी, जानें कितनी होगी सैलरी…

आवेदन शुल्क – सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के 320 रूपये और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 160 रूपये डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सचिव मिजोरम पब्लिक सर्विस कमीशन के पक्ष, में देय करना होंगा।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू।

मिजोरम पीएससी भर्ती  में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 01 मार्च 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता – send to the Office of Deputy Commissioner, Mizoram Public Service Commission, New Secretariat Complex, Aizwal on or before 01 March 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन फार्म के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV