सिर्फ 25 साल की चंद्राणी मुर्मू हैं देश की सबसे युवा सांसद ! ये हैं इनकी खास बातें …

चंद्राणी मुर्मू ने ओडिशा की क्योंझर लोकसभा सीट, जो आदिवासी क्षेत्र है, से भारी मतों से जीत दर्ज की है. ये BJD यानी बीजू जनता दल की तरफ से चुनाव में खड़ी हुईं थीं.

बीजेपी के अनंत नायक को हराकर अब चंद्राणी सबसे युवा सांसद बन चुकी हैं. इनकी उम्र 25 साल है. इसके पहले युवा सांसद दुष्यंत चौटाला थे, जिनकी उम्र 26 साल थी.

और उन्होंने हरियाणा की हिसार सीट से कुल्दीप बिश्नोई को हराया था. इसके बाद दुष्यंत का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हुआ था.

 

सरेराह चलीं अंधाधुंध गोलियां ! 28 वर्षीय शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या …

 

टिकट देने का कारण

– चंद्रानी एक आदिवासी महिला हैं. ये ओडिशा की कम उम्र की सांसद तो हैं हीं, साथ ही ये देश की भी सबसे युवा सांसद हैं.

 

– 2017 में चंद्रानी ने भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. डिग्री ली और नौकरी की तलाश में लग गईं. इस दौरान ही उन्हें BJD की तरफ से टिकट दिया गया.

 

– दरअसल,आदिवासी क्षेत्र में कम लोग ही शिक्षित होते हैं और ऐसे में चंद्रानी इंजीनियर थीं. इन्होंने मकैनिकल इंजीनियर में बीटेक किया हुआ है. पढ़ी-लिखी होने के कारण BJD ने इन्हें टिकट देने का फैसला किया. पार्टी ने चंद्रानी के मामा से संपर्क किया और उन्हें टिकट देने का ऑफर किया. फिर क्या था, चंद्रानी ने ये ऑफर मान लिया और चुनाव में खड़ी हो गईं.

 

– इनके परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं था, जिस कारण इन्हें राजनीति का बिलकुल भी अनुभव नहीं है.

 

– चंद्राणी को नाचने, गाने और घूमने का शौक है. ये तीन बहनें हैं, जिसमें चंद्राणी सबसे छोटी हैं.

 

चंद्राणी से इंडिया टुडे के रिपोर्टर सूफियान ने बात की. चंद्राणी ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था, कि वो पहली बार में ही इस चुनाव में सफलता पा लेंगी. वो काफी खुश हैं.

जब उनसे पूछा गया कि वो पहले किन मुद्दों पर काम करेंगी, संदन में उठाएंगी, तो उन्होंने कहा कि वो महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर काम करेंगी.

 

LIVE TV