अब सिर्फ कूड़ा फेंकिये, पाइए मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल-डीजल मुफ्त

सिर्फ कूड़ा फेंकियेलखनऊ | साफ़ सफाई को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक अनोखी योजना लायी है| इसके तहत निजी कंपनी की मशीन में सिर्फ कूड़ा फेंकिये और मोबाइल रिजार्च, डाटा कूपन, पालतू जानवरों का खाना, पेट्रोल-डीजल कूपन, मिनरल वाटर आदि मुफ्त मिलेगा|अभी तक नगर निगम कूड़ा लेने पर लोगों से सुविधा शुल्क वसूलता था|

सिर्फ कूड़ा फेंकिये और मालामाल हो जाइये

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ नगर निगम को इस योजना को चालू करने का आदेश दिया है। यह प्रयोग एक निजी कंपनी ‘प्यूगडॉन एशिया’ ने पेटेंट कराया है। शुरुआत में शहर में 25 जगहों पर ऐसी मशीने लगाई जाएंगी।

इन मशीनों द्वारा कंपनी लोगों की तरफ से दिए गये कूड़े के आंकड़ों को रिकॉर्ड करेगी| इस आधार पर लोगों को मोबाइल रिचार्ज, डाटा कूपन जैसे ऑफर मिलेंगे। कंपनी हर माह प्रति मशीन 6,000 रुपये लखनऊ नगर निगम को भी देगी|

सरकार का यह फैसला कितना सफल होता है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक प्रवीण प्रकाश ने लखनऊ नगर निगम को खुद पत्र लिख मशीनों का उपयोग कराने की सिफारिश की है।

LIVE TV