सिर्फ अच्छी सड़कों के लिए विभागों के चक्कर काट रहे यहां के ग्रामीण, जानें पूरा मामला

बागेशवर – उतराखंड राज्य 19 साल का अपना सफर पूरा कर चुका है, लेकिन पहाड़ की त्रासदी की आवाजे अभी तक सत्ता में बैठे हुकमरानो तक नही पहुँच रही।

बागेशवर के गाँवो मे रहने वाली जनता सड़क जैसी मूलभूत माँग को लेकर जिलाधिकारी आँफिस के चक्कर काट रही है, ओर माननीय विधायक झूठे आशवसन खुले मंचो से जनता को परोस रहे हैं।

जिलाधिकारी बागेशवर के आँफिस मे जनता दरबार चलाया गया , जनता दरबार मे ग्रामीण इलाको से आये जनपतिनिधियो, व ग्रामीण जनता ने दरबार मे सड़क की समस्या को प्रमुखता से उठाया, कपकोट से आये गिरीश जोशी ने कमेडी देवी, झाकरा सड़क मे टेंडर का कार्य पूरा होने बाद भी 8 माह तक सड़क बनाने के नाम पर एक भी इंच कार्य नही होने के आरोप लगाये, साथ ही जोशी ने एक तस्वीर दिखाते हुये कहा कि कपकोट विधायक उदघाटन की तस्वीर खिचवा लेते है, लेकिन काम कुछ नही करते है।

सड़क मे आये मलवे को हटाने की माँग लेकर जौलकाँडे से आये ग्रामीण लोगो का कहना है, कि 03 माह से हमारे इलाके की रोड बंद है, लगभग 25 से अधिक गाँवो को यह सडक जौडती है, लेकिन अभी तक सडक नही खुल पायी है, अभी शादी बरातो का सीजन आ गया है, हमे काफि परेशानियों से गुजरना पड रहा है, यदि परशाशन जल्द ही नही चेता है, आंदोलन किया जायेगा।

ग्राम पंचायत डुगर, व नैल से आये ग्रामीण लोगो का कहना है, कि 2016 मे 04 किमी 0. सड़क की मंजूरी मिलने के बाद भी आज तक गाँव मे सडक नही पहुँच पायी है, हमारा गाँव कारगिल शहीद, का होने के बाद भी हम लोग सड़क नही होने के कारण पलायन करने को मजबूर हैं।

जनता दरबार मे फरियादीयो की समस्या सुन रहे अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल का कहना है, कि अधिकाश शिकायतें, सड़क संबधी है, विभाग को आदेशित कर दिया गया है, कि समस्या के समाधान की दिशा मे कार्य किया जाय।

पुलिस को मिली बडी़ सफलता, लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी…

मूलभूत समस्या के समाधान की दिशा मे पहाड़ की जनता लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन सतता पर बैठे हुकमरानो के कान बंद है, जन प्रतिनिधि झूठे आश्वासनो से जनता को छल रहे है, देखते जनता कब सडको मे उतरती है,

LIVE TV