बेधड़क सोने वालों सावधान, इस महिला का दर्द कर सकता है आपको भी परेशान

सिरदर्दनई दिल्ली। भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी को भी सिरदर्द होना आम बात है। सिरदर्द होने पर हर कोई दर्दनाशक दवा खाकर फिर अपने काम में लग जाता है। पर सिरदर्द कितना भयानक हो सकता है,  इस बात का अंदाजा आप चेन्नई की इस महिला की आपबीती से लगा सकते हैं।

चेन्नई की इस महिला को भी एक आम सिरदर्द हुआ लेकिन धीरे-धीरे इतना तेज दर्द उठा कि अंत में उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। इलाज के लिए जब वो डॉक्टर के पास पहुंची, तो उसके साथ जो हुआ वो जानकार सभी के होश उड़ गए।

दरअसल, महिला रात में आराम से सो रही थी तभी अचानक उसे लगा कि उसके नाक में कुछ रेंग रहा है। उसके सिर में भी तेज दर्द शुरू हो गया। अगले दिन जब वो डॉक्टर के पास गई तब डॉक्टर भी उसकी परेशानी समझने में परेशान हो गए।

सिर में था जिंदा कॉकरोच..

धीरे-धीरे कुछ रेंगने का आभास ज्यादा होने लगा तब वो फिर अस्पताल गई जहां उसे ये पता चला कि उसके सिर में जिंदा कॉकरोच है। महिला को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ कि उसके सिर में एक जिंदा कॉकरोच है।

लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद सिर से कॉकरोच को निकाला गया। उनके डॉक्टर ने कहा, “मैंने अपने तीस साल के करियर में ऐसा केस नहीं देखा। कॉकरोच बिलकुल औरत की आखों के बीच में था, दिमाग के पास। उसे निकालने के लिए मुझे पहले उस जगह लाना पड़ा जहां से उसे खींच कर बाहर निकाला जा सके।”

डॉक्टर ने ये भी कहा कि अगर महिला वक़्त पर न आती तो यह जानलेवा हो सकता था। अगर कॉकरोच मर गया होता तो इंफेक्शन उसके दिमाग तक पहुंच सकता था। जिससे महिला की मौत होना तय था।

फोटो देखें :

4

3

सिरदर्द

LIVE TV