इन प्रत्याशियों को न राष्ट्रगान मालूम न ही संविधान, कैसे बनेगा भारत महान?

सियासत का गजब रंगआगरा। अजब सियासत का गजब रंग सामने आया जिसे देखने के बाद सभी दंग रह गए। विधानसभा चुनाव में दावादारी पेश करने वाले कुछ ऐसे भी चेहरों की भरमार मिली जिनका ‘आईक्यू’ पांचवी कक्षा के छात्रों से भी कमजोर है। ऐसे उमीदवारों से क्या उम्मीद की जा सकती है कि ये प्रदेश की बागडोर संभालेंगे और कैसे इसे तरक्की के मार्ग पर अग्रसर कर पाएंगे।

सियासत का गजब रंग

विधानसभा चुनाव में जीत का सपना देखने वाले उमीदवारों का आज ताज नगरी में समान्य ज्ञान का इम्तिहान लिया गया। नतीजा कुछ ऐसा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि प्रतिभा पाटिल कौन है, संविधान कब लिखा गया। इतना ही नही कमाल की बात तो यह है कि उन्हें सही से राष्ट्रगान तक याद नहीं।

नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशियों से इनके बारे में बात की गयी तो वह यह जबाब ही नहीं दे पाए। इन सवालों का जवाब तो पांचवी कक्षा का बच्चा भी दे देता है।

नामांकन के लिए आई निर्दलीय प्रत्याशी रेनू से जब प्रतिभा पाटिल कौन हैं पुछा गया तो जवाब देने की बजाए प्रत्याशी रेनू हंसने लगी। खुद के अधूरे ज्ञान से शर्मिंदा होने से बचने के लिए प्रत्याशी रेनू लौटकर सामान्य ज्ञान का इम्तिहान देने की बात कर आगे बढ़ गई।

इसके बाद नीली पगड़ी में रिपब्लिकन पार्टी से अपना नामांकन भरने आए प्रत्याशी से जब राष्ट्रगान सुनाने के लिए कहा गया तो वे सही से राष्ट्रगान तक नहीं सुना सके।

इसके बाद रिपबल्किन पार्टी के प्रत्याशी ने भी अपने अधूरे ज्ञान को छिपाने के लिए सवाल करने शूरू कर दिए। इसके बाद जो हुआ उसको जिसने भी देखा उसने अपना माथा पकड़ लिया।

देश के संविधान को बनाने वाले डाक्टर भीमराव अंबेडकर का गुणगान करने वाले फतेहाबाद के बसपा के टिकट पर अपना नामांकन करने आए बीएसपी प्रत्याशी को संविधान कब बना इसकी जानकारी भी नहीं है।

देखें वीडियो :-

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=bq4cBhwuA2Y]

LIVE TV