पीएम मोदी के सुरक्षाचक्र में पाकिस्तान ने की सेंधमारी, उड़ा दी ‘बुलेट प्रूफ’ सिक्योरिटी की धज्जियां

सिक्योरिटी फीचर्स को कॉपीनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 2,000 और 500 के नोट जारी करते समय जो सबसे सबसे बड़ी बात सामने आ रही थी वो यह कि इनके सिक्योरिटी फीचर्स को कॉपी करना संभव नहीं होगा। एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही खेपों से अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के माथे पर बल पड़ गएं हैं। खुफिया एजेंसियां भारतीय नोटों की नकली कॉपी देख दंग है और इस बात को लेकर उनकी नींद उड़ी हुई है।

बीएसएफ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि इन नकली नोटों में नए 2,000 रुपये के नोटों में दिए गए आधे से ज्यादा सिक्यॉरिटी फीचर्स को कॉपी कर लिया गया है। इसलिए आरबीआई से जवानों और अधिकारियों को 2,000 रुपये के नोटों की पहचान के लिए ट्रेनिंग देने के लिए बात चल रही है। जिससे वे जल्द ही नोटों की पहचान करने में कामयाब होंगे।  इससे भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगा पाना शायद मुमकिन हो सके।

बीएसएफ और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने हाल ही में नकली नोट बरामद किए थे। अधिकारियों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए इन 2000 के नकली नोटों को भारत भेजा गया। मुमकिन है कि यह नोट पाकिस्तान में छप रहे हैं और कई तरीकों से उन्हें तस्करी कर भारत में लाने की कोशिश की जा रही है।

खबर के मुताबिक 2,000 रुपए के नकली नोट पाकिस्तान से भारत में बांग्लादेश के रास्ते आ रहे हैं। ये जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी और बीएसएफ को हाल ही में कई लोगों को गिरफ्तारी और नकली नोट जब्त किए जाने पर मिली है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इन नकली नोटों में 17 में से 11 सुरक्षा मानकों की हू-ब-हू नकल की गई है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने आशंका जताई है कि जल्द ही ये नकली नोट भारतीय बाजार में पहुंच सकते हैं।

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से राष्ट्रीय जांच एजेंसी और सीमा सुरक्षा बल ने अब तक कई लोगों को जाली नोटों के साथ पकड़ चुके हैं। ताजा मामला 8 फरवरी का बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक, 8 फरवरी को पश्चिम बंगालके मुर्शिदाबाद में अजीजुर रहमान नामक शख्स को 2,000 के 40 नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि जॉली नोटों को आईएसआई की मदद से पाक में छापा गया है जिन्हें बांग्लादेश सीमा से भारत में लाया गया। हर 2,000 के नोटों के लिए तस्करों को 500-600 रुपए देने होते थे।

 

LIVE TV