साहब! परेशान काहे होते हो, इतनी जल्दी नहीं होने वाली फांसी वासी…

यूपी के अमरोहा जनपद के हसनपुर क्षेत्र के बावनखेड़ी में प्रेमिका शबनम के साथ मिलकर उसके परिवार के 7 लोगों को निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतारने वाला सलीम फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भी बेफिक्र है। सलीम का कहना है कि साहब! काहे परेशान हो, इतनी जल्दी मुझे फांसी वांसी नहीं लगेगी, यहां ऐसे थोड़े फांसी लग जाती है। यही नहीं उसका कहना है कि यहां इतने विकल्प खुले हुए हैं कि फांसी लगते-लगते अभी वर्षों लग जाएंगे।

आपको बता दें कि सलीम ने अपनी प्रेमिका के साथ मिल उसके माता-पिता, दो भाई, भाभी, बहन को कुल्हाड़ी से काट दिया था। नवंबर में अपनी दया याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए नैनी जेल में हाई सिक्योरिटी सेल से कार्यालय में लाए गए सलीन से जब वहां एक जेल अधिकारी ने कहा कि अब तुम्हे फांसी होकर रहेगी तो उसने जवाब दिया कि यहां बचने के इतने विकल्प हैं कि फांसी होने में वर्षों लग जाएंगे। इसी के साथ उसने कहा कि परेशान मत होइए हमें इतनी जल्दी कुछ भी होने वाला नहीं है। हालांकि इन सब के बीच वह प्रेमिका शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति के वहां से खारिज होने के बाद बेचैन जरूर है। लेकिन जैसे-जैसे उसकी फांसी की तारीख बढ़ रही है वह फिर पुराने ढर्रों पर वापस आ रहा है और शायरी लिख रहा है।

LIVE TV