सावधान!! Period Pain से हो सकता है Heart Attack!

एजेन्सी/महिलाओं के लिए अलर्ट, दर्दनाक माहवारी से हार्ट अटैक का खतरा। जानिए क्या कहता है शोध…

जिन महिलाओं को भारी मात्रा में और दर्दनाक माहवारी का सामना करना पड़ता है, उनमें हार्ट अटैक के जोखिम की संभावना तीन गुना अधिक होती है। एक शोध में यह जानकारी सामने आई है।

भारी और पीड़ादायक महावारी एंडोमेट्रियोसिस विकार के कारण होती है। इस विकार की वजह से गर्भाशय के ऊतकों की असामान्य वृद्धि होने लगती है। बोस्टन स्थित ब्रिंघम एंड विमेन हॉस्पिटल से इस अध्ययन की मुख्य लेखक फैन मू ने बताया, एंडोमेट्रियोसिस विकार वाली महिलाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस विकार रहित महिलाओं की तुलना में हृदय रोग का उच्च खतरा होता है। खासकर युवा अवस्था में यह जोखम अधिक होता है।

इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने नर्सेस हेल्थ स्टडी के दूसरे भाग के एक लाख 16 हजार 430 महिलाओं के आंकड़ों का आकलन किया था। ऑपरेशन के द्वारा 11 हजार 903 महिलाओं के परीक्षण के आखिरी चरण में इस विकार की पहचान की गई थी।

LIVE TV