सावधान : फेसबुक,इंस्टाग्राम और लिक्डइन आपके 80 प्रतिशत डाटा दूसरे पार्टी को कर रहे सेल

फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन हर कोई इस सोशल मीडिया को चलाता होगा।मगर वो एस बात का कभी अनुमान नहीं गया होगा की ये कंपनी हमारे डाटा को चूरा कर दूसरो को बेचती है। कंपनियां अपने यूजर्स का 50 से 80 प्रतिशत तक डाटा तीसरी पार्टी को बेच दे रही हैं। इसके बदले में ये कंपनियां सीधा या अप्रत्यक्ष वित्तीय लाभ उठा रही है। एपल के एप स्टोर में मौजूद 100 प्रमुख मोबाइल एप्लीकेशन के एक विश्लेषण में इस जानकारी का खुलासा हुआ है।

साइबर सुरक्षा एजेंसी पी-क्लाउड के इस मूल्यांकन के अनुसार 100 में से 80 एप ऐसे हैं जो किसी न किसी प्रकार से डाटा ले रहे हैं और इनका उपयोग अपने उत्पादों को बेचने में भी कर रहे हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने ग्राहकों के डाटा से 85 प्रतिशत वो खुद इस्तेमाल करता है।

कंपनी के अनुसार सिग्नल, क्लब हाउस और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप सुरक्षित मिलें तो वहीं नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम, गूगल क्लासरूम आदि एप सुरक्षित पाए गए है। ये एप अपने यूजर्स के डाटा का गलत उपयोग नही करते हैं। मगर फिर भी सिफारिश किया गया है कि किसी भी एप को अपने डाटा तक पहुंचने की अनुमति देने से पहले यूजर्स सावधान हो जाए।

इंस्ताग्राम को पूरे विश्व में चलाने वाले करोड़ो लोग है। इंस्टाग्राम अपने करोड़ों यूजर्स का 80 प्रतिशत तक डाटा तीसरे पक्ष को बेच रहा है। इसमें यूजर्स की खरीदारी की हिस्ट्री, लोकेशन, कॉन्टैक्ट, यूजेज और प्रोफाइल डाटा ये सब शामिल हैं। वही दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा तलाया जाने वाले सोशल एप फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के बनाए लिंक्डइन का नंबर आता है। यह करीब 52 प्रतिशत डाटा तीसरे पक्ष को बेच रहा है

LIVE TV