अभी से कर लें प्लानिंग, कहीं साल 2019 की छुट्टियां ना हो जाए बोरिंग

साल 2019 में कई लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं, पहले से प्लानिंग रहेगी तो टिकट भी सस्ता मिल जाता है और रहने की बुकिंग भी अच्छी जगह हो जाती है. हम आपके लिए लाए हैं 2019 में पड़ने वाले लंबे वीकेंड्स की लिस्ट और साथ ही बता रहे हैं इन छुट्टियों का असली लुत्फ लेने के लिए आप किन जगहों पर जा सकते हैं.

बोरिंग

जनवरी में इस बार 12 को शनिवार है 13 को रविवार है और 14 को मकर संक्रांति की छुट्टी है. इन तीन दिनों की छुट्टी में आप इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल (6-14जनवरी) देखने के लिए अहमदाबाद जा सकते हैं. राजस्थान के बीकानेर ऊंटों का मेला (12-13 जनवरी) देखने जा सकते हैं. अगर आपको स्कीइंग का शौक है तो आप उत्तराखंड के औली जाने का प्लान कर सकते हैं.

इसके बाद जो लंबा वीकेंड पड़ रहा है वो है 28 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक का. 28 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती है. फिर 1 मार्च को शुक्रवार को छुट्टी लीजिए. 2-3 तारीख को वीक ऑफ है और 4 को महाशिवरात्रि है. अगर महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर आपके ऑफिस में छुट्टी नहीं मिलती है तो शुक्रवार की छुट्टी लेकर भी आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इस दौरान उदयपुर के महल देखने जा सकते हैं. अगर ट्रेकिंग का शौक है तो कोडाईकोनाल या गुलमर्ग चले जाइए. ठंडी हवा चाहिए तो कूर्ग अच्छा विकल्प रहेगा.

बर्लिन फिल्मोत्सव में ‘गली बॉय’ का वर्ल्ड प्रीमियर होगा

मार्च के महीने में इस बार की होली 21 तारीख दिन गुरुवार को पड़ रही है. शुक्रवार की छुट्टी ले लीजिए फिर शनिवार-रविवार ऑफ रहेगा ही 4 दिन की छुट्टी हो जाएगी. होली के दिन मथुरा-वृंदावन घूमने का अनुभव अद्भुत होता है. अगर आपको नेचर से लगाव है तो रणथम्भौर भी घूमने जा सकते हैं. सिक्किम घूमने का ये मौसम सबसे बढ़िया रहता है. वहीं सुकून और शांति चाहिए तो हम्पी चले जाइए.

अप्रैल में अगर तीन दिन की छुट्टी ले पाएं तो पूरे 9 दिन की छुट्टी मिल जाएगी. 13 अप्रैल को शनिवार है, 14 को रविवार है. 15 और 16 तारीख की छुट्टी लें. 17 को महावीर जयंती है 18 को छुट्टी लीजिए 19 को गुड फ्राइडे है. शनिवार, रविवार छुट्टी है 22 को ऑफिस जॉइन कीजिए. लंबी छुट्टी मिलेगी तो विदेश घूमने का प्लान भी कर सकते हैं. बाली, सेशेल्स के बीच या फिर मालदीव में स्कूबा डाइविंग के मज़े ले सकते हैं. अगर बजट कम है तो जम्मू और कश्मीर भी घूमने जा सकते हैं. ये मौसम जम्मू और कश्मीर घूमने के लिए सबसे ठीक रहता है.

वन्यजीव क्यों लांघ रहे अपनी सीमा, जानें किसे हो रहा नुकसान

मई के महीने में 9 को रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती है 10 को शुक्रवार की छुट्टी लीजिए. शनिवार, रविवार आपका है ही. 4 दिन की छुट्टी में घूम आइए स्पीती वेली, बीर बिलिंग या फिर केरल.

जून-जुलाई में घूमने का प्लान ना ही बनाएं तो बेहतर है क्योंकि मई के बाद अगस्त में ही लम्बा वीकेंड मिलेगा. 10-18 अगस्त पूरे 10 दिन की छुट्टी मिल सकती है लेकिन 3 दिन का ऑफ लेना होगा. 10 को शनिवार है 12 को बकरीद है. 13-14 की छुट्टी लीजिए 15 तारीख को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है 16 की छुट्टी लीजिए 17 को शनिवार है. 19 को ऑफिस जॉइन कीजिए. इन छुट्टियों में उत्तराखंड का वेली ऑफ फ्लावर्स घूम आइए. जीवनभर याद बनी रहेगी.

सितम्बर में 31 अगस्त को शनिवार है, 1 सितम्बर को रविवार है 2 को गणेश चतुर्थी है. 3 दिन की इस छुट्टी में आप पश्चिम बंगाल के हिल स्टेशन घूमने जा सकते हैं. यही नहीं दमन और दीव भी आप घूमने जा सकते हैं.

सितम्बर में ही 7 सितम्बर को शनिवार है 8 को रविवार है 9 की छुट्टी लीजिए. 10 को मुहर्रम की छुट्टी है और 11 तारीख को ओणम की छुट्टी रहेगी. इन 5 दिनों की छुट्टी में आप रॉयल फीलिंग लेने के लिए राजस्थान के बूंदी घूमने जा सकते हैं.

तरक्की का हथियार ‘उर्जा’ देश की उन्नति के लिए बाधक कैसे?

अक्टूबर में 5 को शनिवार है 6 को रविवार है. 7 की छुट्टी मिल जाए तो 8 को दशहरे की छुट्टी है ही. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जा सकते हैं वहां दशहरे की तैयारियां देखने लायक होती हैं. कोलकाता भी जा सकते वहां की दुर्गा पूजा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. वहीं अगर आपको देश के कल्चर से प्रेम है तो जोधपुर जा सकते हैं.

. अक्टूबर में ही दीवाली के दौरान भी लम्बा वीकेंड है. 26 अक्टूबर शनिवार है 27 को रविवार है 28 को दीवाली है और 29 को भाई दूज. अगर आप घर नहीं जाना चाहते हैं तो अमृतसर के गोल्डन टेम्पल की दीवाली देख आइए नहीं तो वाराणसी की दीवाली भी देखने लायक होती है. टाइगर देखने का शौक है तो मध्य प्रदेश के बंधवगढ़ भी जा सकते हैं.

किसी कारण से अक्टूबर में ना जा पाएं तो नवंबर में भी 4 दिन की छुट्टी पड़ रही है. 9 नवंबर को शनिवार है और 10 को रविवार है. 11 तारीख की छुट्टी ले सकें तो 12 को गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी. इस दौरान राजस्थान का पुष्कर मेला देखने जा सकते हैं. गोवा की नाइट लाइफ का मज़ा लेने भी जा सकते हैं. यही नहीं मनाली भी इस मौसम में घूमने जा सकते हैं. बाकी दिसम्बर में कोई लंबा वीकेंड तो नहीं है लेकिन CL की छुट्टियां खत्म करनी होती हैं इसलिए जब मन करे दिसम्बर में ट्रिप पर निकल जाएं.

LIVE TV