साल की बड़ी फिल्मों में शामिल हुई ‘सुपर 30’, 2 हफ़्तों में कमाए 113 करोड़ !…

इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म और शामिल हो गई है | वो भी हर लिहाज से | फिर चाहें वो कंटेंट हो, कमाई हो या एक्टिंग सब में ही ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने कमाल कर दिखाया है |

दूसरा हफ्ता पूरा होते-होते ‘सुपर 30’ ने 113 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया | इस फिल्म की सबसे खास बात है कि ऋतिक रोशन की एक्टिंग और फिल्म का कॉन्सेप्ट, जिसने लोगों को प्रेरित करने के साथ ही प्रभावित भी किया है |

कमाई के लिहाज़ से भी इस मूवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है | इसके परे ‘सुपर 30’ की रोजाना की कमाई को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने बीते शुक्रवार यानी 26 जुलाई को 2.5 से 3 करोड़ रुपए की कमाई की होगी |

इसके जरिए फिल्म करीब 115-116 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर सकती है | हालांकि, अभी इस बारे में कुछ खास पता नहीं है |

 

साइबर क्राइम ! युवती के कार्ड का क्लोन बना निकाले 4 बार में 80 हजार रुपए…

 

बेहतरीन फिल्म होने के चलते इस फिल्म को बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित भारत के पांच राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है | ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सुपर 30’ को ताकि जिससे समाज का हर वर्ग इसका लुत्फ उठा सके |

और तो और फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने भी खूब सराहा है | बता दें कि ‘सुपर 30’ ने पहले हफ्ते 75.85 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते 37.86 करोड़ रुपए की कमाई की थी है |

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पिछड़े पृष्ठभूमि के बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की तैयारी करवाई |

इस फिल्म के जरिए लोगों को न केवल आनंद कुमार के बारे में पता चला है, बल्कि उनके जीवन की कई कहानियां भी सुनने को मिली हैं | इसके अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन की एक्टिंग को भी उनकी सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस माना जा रहा है |

 

LIVE TV