साल्विनी ने स्पेन पहुंची प्रवासियों की नौका का किया स्वागत

मिलान। इटली के कट्टर आंतरिक मंत्री मात्तेयो साल्विनी ने शुक्रवार को स्पेन के दक्षिण में अल्जेसिर्कास स्थित बंदरगाह पर 310 प्रवासियों को लेकर पहुंची बचाव नौका का स्वागत किया।

ये प्रवासी भूमध्य सागर में फंस गए थे। साल्विनी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एनजीओ ओपन आर्म्स ने स्पेन में 310 अवैध प्रवासियों को उतारा। लक्ष्य पूरा हुआ।”

ज्यादातर प्रवासी अफ्रीकी है और इन्हें लीबिया के तट से उठाया गया था जहां प्रोएक्टिव ओपन आर्म्स और दो अन्य संस्थाओं ने पिछले महीने कहा था कि प्रवासियों के लिए वे संयुक्त अभियान शुरू कर रही हैं।

माल्टा और इटली सहित सात यूरोपीय देशों ने प्रोएक्टिव ओपन आर्म्स के जहाज के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हालांकि एक महिला और उसके नवजात शिशु को हेलीकॉप्टर से माल्टा ले जाया गया था।

नेतन्याहू ब्राजील के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बोल्सोनारो से मिले

जून में कार्यभार संभालने के बाद साल्विनी ने प्रवासियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है और इटली के बंदरगाहों पर बचाव जहाजों के लिए प्रतिबंध लगाते हुए मांग की है कि अन्य यूरोपीय देश उनकी सहायता करें। साल्विनी उप-प्रधानमंत्री भी हैं।

गरीबी और हिंसा से परेशान लगभग सात लाख प्रवासी 2014 से अब तक इटली पहुंच चुके हैं।

LIVE TV