सार्वजनिक स्थानों पर मुस्तैद रहेगी खाकी बिना मास्क वालों पर होगा जुर्माना

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दो दिन साप्ताहिक बंदी घोषित की है। 55 घंटे के लिए तमाम गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है। शुक्रवार रात दस बजे से बाजार बंद कर दिया गया। जो 20 जुलाई की सुबह पांच बजे तक रहेगा। शनिवार को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बंदी का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।

शहर व गांव की गलियों में पुलिसकर्मी बराबर गश्त करते रहेंगे। इस दौरान मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप व चिकित्सालय खुलेंगे। परिवहन निगम की बसें चलेंगी। 55 घंटे के बंद को लेकर प्रशासन सतर्क है। नगर के वीर विनय चौराहा, मुख्य बाजार, भगवतीगंज व पहलवारा समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। जो बिना कार्य के घर से बाहर निकलने वालों को रोककर पूछताछ करेगी। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि दो दिन की साप्ताहिक बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं व बैंक खुलेंगे। फल व सब्जी मंडी व आबकारी की दुकानें यथावत खुलेंगी। कहाकि बंदी में बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक कार्य से निकलते समय भी मास्क लगाना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी का पालन भी सख्ती से कराने का निर्देश सुरक्षा कर्मियों को दिया गया है। एसडीएम व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते रहेंगे।

LIVE TV