सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह में सम्मलित हुए वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत… 

रिपोर्टर – rakesh pant

 कोटद्वार

 

भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह में चार गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत और परिषद के पदाधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। जहां गोविंदनगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह आयोजित किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत, समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

 

पंडित जानकी प्रसाद द्विवेदी के सानिध्य में विवाह समारोह वैदिक मंत्रों के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर वर-वधू को जीवन उपयोगी सामग्री दीवान, बिस्तर, बर्तन, फर्नीचर, कपड़े, कुंडल, मंगलसूत्र, पाइजेब आदि भेंट स्वरूप प्रदान किया गया |

 

विश्व एड्स दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान, दी गई ये जानकारी

 

खबरों की माने तो वही वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है। इसी तरह आगे भी गरीब कन्याओ के विवाह होते रहे ताकि किसी भी गरीब कन्या के विवाह में कोई रुकावट ना आ सके |

दरअसल कैलाश चंद्र अग्रवाल ने कहा की भारत विकास परिषद् हमारी जो कोटद्वार की शाखा है वो निरंतर दस सालो से काम कर रही है इस संस्था में साल में दो बार विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है अब तक 37 विवाह हमारी संस्था के माध्यम से हो गए है कोई भी ऐसी गरीब कन्या जिसके माता पिता की आर्थिक स्थिति ख़राब है वह विवाह नहीं कर पाते है तो उन कन्याओ का  विवाह कराने के लिए ये संस्था हमेसा तैयार रहेगी | वही एक कन्या की माँ ने कहा कि हमारे लिए तो ये बड़े सौभाग्य की बात है की हमारी कन्या का विवाह बड़े धूम धाम के साथ हो गया है

LIVE TV