सामने आया पहली बार चौका देने वाला मामला, कोरोना पीड़ित महिला ने दिया बेटी को जन्म लेकिन…

कोरोना वायरस से बीमार रहने के दौरान एक महिला ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन बीमारी के दौरान महिला भूल गई कि संक्रमित होने से पहले वह प्रेग्नेंट थी. कोरोना की वजह से कार्डियक अरेस्ट और ब्रेन इन्जरी होने पर महिला के दिमाग को नुकसान पहुंचा है और उनकी याददाश्त चली गई है.

अमेरिका के ब्रुकलिन की रहने वाली 35 साल की सिल्विया लीरॉय पेशे से नर्स रही हैं. वह 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं जब उन्हें मार्च के आखिर में कोरोना हुआ और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.

कोरोना के इलाज के दौरान वेंटिलेटर से हटाए जाने के बाद महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ. बाद में स्थिति में सुधार आने पर सी सेक्शन के जरिए उन्होंने प्रीमेच्योर बेटी को जन्म दिया.

करीब 4 मिनट तक दिमाग को ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से सिल्विया को ब्रेन इन्जरी का सामना करना पड़ा और इसकी वजह से उनकी याददाश्त को नुकसान हुआ. कोमा से बाहर आने के बाद सिल्विया को ये बिल्कुल याद नहीं रहा कि वह पहले प्रेग्नेंट थीं. हालांकि, अब उनकी बेटी 3 महीने की हो चुकी है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्विया की बहन शिरली ने कहा है कि वह अब काफी कम बोल पा रही है और उन्हें यह याद नहीं कि वह प्रेग्नेंट थी. वहीं, उनकी मदद के लिए परिवार की ओर से कैंपेन शुरू किया गया है जहां नर्स की रिकवरी में मदद के लिए लोगों ने अब तक करीब 7 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं.

LIVE TV