मुसलमान मुक्त भारत के बयान पर फंस गईं साध्‍वी प्राची

रुड़की। विश्‍व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप मेंं रुड़की में केस दर्ज कर लिया गया है। साध्‍वी प्राची ने रुड़की में भारत को मुसलमान मुक्त करने का बयान दिया था। उनके इस बयान पर देशभर में बवाल मच गया था। मुस्लिम संगठनों ने उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की मांग उठाई थी।

साध्‍वी प्राची

साध्‍वी को मीडिया में भाजपा नेता के तौर पर पेश किया गया था। उनके इस बयान के बाद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी कि साध्वी प्राची भाजपा की नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी इस तरह का भड़काऊ भाषण देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

रुड़की में साध्वी ने शाहरुख खान पर कहा कि दो फ़िल्म फ्लॉप होते ही शाहरुख़ को हिंदुओं की याद आने लगी है। ऐसा ही आमिर खान की आने वाली फिल्म के साथ होना चाहिए। आमिर की फ़िल्म में चूहे ही दंगल करते नजर आएंगे। ये खाते हिंदुस्तान की और गाते हैं पाकिस्तान की।

साध्‍वी प्राची का विवादित बयान

रुड़की के लंढोरा में कुंअर प्रणव सिंह चैम्पियन के महल पर हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा रंगमहल पर जो हमला हुआ है वो एक सोची समझी साजिश है। हिन्दुस्तान को कांग्रेस मुक्त तो हमने कर दिया अब जरूरत है कि मुस्लिम मुक्त भारत बनना चाहिए, जिस पर हम काम कर रहे हैं।
LIVE TV