साध्वी प्रज्ञा ने अब दिग्विजय सिंह को बताया आतंकी, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान देने के बाद भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय को आतंकवादी बताया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।

प्रज्ञा गुरुवार को सीहोर में चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन कर रही थीं तो उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने फैक्टरियां बंद कराईं। लोगों को बेरोजगार किया और खुद का व्यवसाय बढ़ाया। आप लोगों ने यह सब स्वयं भोगा है।

प्रज्ञा और दिग्विजय

‘राज्य में 16 साल पहले उमा दीदी ने हराया था और वह 16 साल मुंह नहीं उठा पाया, और राजनीति कर लेता इसकी कोशिश नहीं कर पाया। अब फिर से सिर उठा है तो दूसरी सन्यासी सामने आ गई है जो उसके कर्मों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

प्रज्ञा ने आगे कहा एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा है’। प्रज्ञा यहीं नहीं रुकीं, श्यामपुर में सभा में बोलीं कि कांग्रेस साधु-संतों पर भगवा आतंकवाद का आरोप लगाकर जेल भेजती है।

आज थोड़ी देर में मोदी पूजा अर्चना करने के बाद करेंगे नामांकन, कई दिग्गज नेता भी होंगे मौजूद

प्रज्ञा के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। मुख्य निवार्चन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि सीहोर जिला प्रशासन से बयान के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

LIVE TV