कच्ची शराब बनाने वालों का भंडाफोड़, सात हजार लीटर शराब बरामद   

सात हजार लीटर शराबआजमगढ़। घाघरा नदी किनारे कच्ची शराब बनाने वालों को धर दबोचा गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले से प्लान बनाकर छापेमारी की। मौके पर दो सौ शराब भट्टियों के साथ सात हजार लीटर शराब बरामद की गई। यहां अवैध तरीके से शराब बनाने का धंधा चल रहा था। शराब के साथ ही मौके पर मिले अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं। एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अन्य सभी फरार हो गए।

सात हजार लीटर शराब बरामद   

एसपी ग्रामीण एसके सिंह, सीओ सगड़ी सोहराब आलम के नेतृत्व में रविवार को सुबह लगभग 10 बजे रौनापार, जीयनपुर,महराजगंज थाने की पुलिस फोर्स ने देवारा क्षेत्र में घाघरा नदी के तटवर्ती गांवों के सिवान में छापा मारा।

इस पुलिस टीम ने महुला,सुरैला,दाम महुला,छितौनी सहित गई गांवों में संचालित कच्ची शराब की भट्ठियों पर ताबतोड़ छापेमारी की।

छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। नदी में नाव के सहारे पुलिस टीम ने एक-एक भट्ठियों की तलाश की।

इस दौरान झाड़ियों में पुलिस ने लगभग दो सौ कच्ची शराब की भट्ठियों को पकड़ा। भट्ठियों के पास से दो हजार लीटर कच्ची शराब और पांच लीटर अर्द्ध निर्मित शराब बरामद किया गया गया।

इसके अलावा 50 ड्रम, 80 तसला, चार बोरी कोयला, 10 किलो फिटकिरी सहित कच्ची शराब बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किए गए। शराब तस्कारों में एक को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हो पाई। अन्य शराब तस्कर भाग खड़े हुए।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राजू राय पुत्र रामानुज राय रौनापार थाने के महुला गांव का निवासी है।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पूरी इलाके में यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानों को कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं।

LIVE TV