सात मई को होगा आॅल इण्डिया कवि सम्मेलन मुशायरा व प्रतिभा सम्मान समारोह

516983e1-c272-488b-afdd-664aa65a8fdbमऊ : दोहरीघाट साहित्य परिषद गोंठा के तत्वावधान में इस वर्ष भी गोंठा बाजार के मण्डी प्रांगण में सात मई को रात आठ बजे से आॅल इण्डिया कवि सम्मेलन मुशायरा व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं को परिषद द्वारा सम्मानित किया जायेगा। देश के कोने-कोने से नामचीन कवि व शायर कार्यक्रम भाग ले रहे हैं।

परिषद के अध्यक्ष झारखण्डे राय ने मोटल तथागत में मंगलवार को बैठक के दौरान बताया कि एक शाम प्रतिभाओं के नाम से परिषद लगातार दस वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है। जिसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इस बार इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में देश के दिग्गज कवि डाॅ0 विष्णु सक्सेना गीतकार अलीगढ़, अशोक चारन वीर रस राजस्थान, केके अग्निहोत्री हास्य व्यंग्य कानपुर, दिनेश सिंह गुक्कज हास्य व्यंग्य मुगल सराय, राम किशोर तिवारी वीर रस लखनऊ, राजेश राही गीतकार कुशीनगर, सलीम शिवालवि शायर बनारस, प्रियंका राय ओमनन्दिनी दिल्ली के आने की स्वीकृति मिली है। मुख्य अतिथि डा. बीएन राय पूर्व कुलपति, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू राय होगें व कार्यक्रम के अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय करेगें। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष रमेश राय, अजीत राय, प्रबन्धक पूर्व प्रधान विजेन्द्र राय, प्रेमचन्द्र पाण्डेय, विजय नरायन राय, अरूण राय, विपीन राय, उमेश राय, विनय गुप्त, राजेश राय, संजय राय, विनय राय पोस्ट मास्टर, मनोज राय, मनोज गोंड, ओमकार बाबा, श्याम सुन्दर मौर्य, डा0 लक्ष्मीनारायन राय, सन्त कुमार व कार्यक्रम के संयोजक विरेन्द्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष जयकृष्ण राय मौजूद रहे।

LIVE TV