32 लाख केन्द्रीय कर्मचारी शुरू करेंगे अनिश्‍चितकालीन हड़ताल

सातवां वेतन आयोग नई दिल्ली। केन्द्रीय कर्मचारी संगठनों को सातवां वेतन आयोग पसंद नहीं आया। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो 11 जुलाई से रेलवे समेत 32 लाख केन्द्रीय कर्मचारी हड़ताल शुरू कर देंगे।

सातवां वेतन आयोग और नाराज़गी

आज ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की घोषणा की गई है। इसके तहत केन्द्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के वेतन में 23.6 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश पर मुहर लगा दी है।

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी साफ कर दिया है कि एक जनवरी 2016 से ताजा सिफारिशें लागू मानी जाएंगी। कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का एरियर मिलेगा। कैबिनेट ने मूल वेतन में 14.27, महंगाई और दूसरे भत्तों को मिलाकर कुल 23.6 फीसदी बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी है।

हालांकि सेंट्रल गवर्नमेंट इम्प्लॉय एंड वर्कर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटी एम दुरियापंडियन ने लाइवमिंट से बातचीत में कहा है कि केन्द्रीय कर्मचारी सरकार के खिलाफ 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सैलरी रिवाइज करने की हमारी मांग नहीं मानी। इस वजह से मजबूत होकर हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करनी पड़ेगी।

 

LIVE TV