साइबर क्राइम: फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाला रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार !

रिपोर्ट – सचिन त्यागी

बागपत: जिले में एक फर्जी दस्तावेज बनाने वाला साईबर अपराधी गिरफ्तार हुआ है जिसके पास से पुलिस ने फर्जी कागजात भी बरामद किये हैं | आरोप है कि कैफे संचालक फर्जी इंश्योरेंस तैयार करता है और लोगों से मोटी कमाई वसूल रहा है।

आरोपी पहले भी फर्जी कागजात व आईडी बनाने में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के कम्प्यूटर व सामान को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे में बुधवार की सुबह थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कैफे संचालक भविन्द्र पाठक को फर्जी इंश्योरेंस बनाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार उक्त कैफे संचालक की पिछले कई दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। बुधवार की सुबह थाना पुलिस ने अपने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर कैफे संचालक के पास भेजा।

दगाबाज़ पत्नी: प्रेमी संग मिल पत्नी ने अपने पति को मरवाई गोली, पति की हालत नाज़ुक, पत्नी हिरासत में!

ग्राहक ने कैफे संचालक से फर्जी इंश्योरेंस बनाने को कहा जिसके बाद कैफे संचालक ने 400 रुपये में उक्त व्यक्ति का फर्जी इंश्योरेंस बना दिया।

इसी दौरान थाना पुलिस ने कैफे संचालक को फर्जी इंश्योरेंस बनाते हुए रंगेहाथ हाथों पकड़ लिया तथा उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने कैफे में रखे कम्प्यूटर आदि सामान को भी कब्जे में ले लिया है।

पहले भी जा चुका है जेल

आरोपी कैफे संचालक की पहले भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड व फोटो बदलने के मामले में सहारनपुर एसओजी द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जेल जा चुका है।

इसके अलावा आरोपी को पिछले दिनों गाजियाबाद पुलिस ने भी फर्जी रेलवे रिजर्वेशन करने के आरोप में पकड़कर जेल भेजा था।

एसपी बागपत शैलेश कुमार पांण्डेय ने बताया कि कैफे संचालक से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उसके पास से कई जानकारी मिली हैं | जिनपर काम किया जा रहा है। कहा कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

LIVE TV