सांसद महेश गिरी ने तोड़ा अनशन, केजरीवाल को दी नई चुनौती

सांसद महेश गिरीदिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आग्रह पर बीजेपी सांसद महेश गिरी ने अनशन तोड़ दिया है। सांसद महेश गिरी तीन दिन से सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर थे। केजरीवाल ने महेश गिरी पर एनडीएमसी के वकील एमएम खान की हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में महेश गिरी ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती भी दी थी।

सांसद महेश गिरी की चुनौती

आज शाम छह बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह सांसद गिरी से मिलने पहुंचे थे। गृहमंत्री के आग्रह पर सांसद ने अनशन तोड़ा और उनके हाथ से जूस पिया। अनशन तोड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं केजरीवाल को कल तक का वक्त देता हूं। वकील की हत्या में मेरे खिलाफ सबूत पेश करें। अगर वह ऐसा कर पाए तो उनसे वहीं आकर बहस करूंगा।’

 

खबरों के मुताबिक दिल्ली के टैंकर घोटाले में वकील एमएम खान की हत्या की गई है। टैंकर घोटाले की जांच चल रही है। सोमवार को इस मामले दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इससे नाराज केजरीवाल ने आज दोपहर केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की। केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने सबको डराया लेकिन मैं मोदी से नहीं डरने वाला हूं। मोदी के कुकर्मों के खिलाफ खड़ा हूं। हम सीबीआई और एसीबी से नहीं डरते। हमें डराने की कोशिश न करें। हमारे खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि छह महीने पहले भी सीबीआई ने छापेमारी की थी लेकिन छापेमारी में कुछ नहीं मिला बल्कि सीबीआई को कोर्ट ने फटकार लगाई थी। ‘आप’ के मुखिया का कहना है कि यह एफआईआर पूरी तरह से फर्जी है और उन्हें परेशान करने की साजिश है।

LIVE TV