सांसद कौशल किशोर के बेटे को गोली मारे जाने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, करीबी रिश्तेदार हिरासत में

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव छठा मील पर मंगलवार देर रात भाजपा सांसद कौशल किशोर और मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल के बेटे आयुष किशोर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कौशल किशोर और पुलिस के कई अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गये। घटना के बाद सांसद पुत्र आयुष के साले को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ ने उसने गोली मारने की बात कबूल की। सांसद पुत्र के साले ने बताया कि उसने आयुष(सांसद पुत्र) के कहने पर ही गोली चलाई थी। मंगलवार को जब आयुष की गाड़ी छठा मील के पास रुकी तभी उसे गोली मारी गयीं।

वहीं मीडिया रिपोर्टस में यह भी जिक्र मिलता है कि सासंद के बेटे को गोली उसकी लाइसेंसी पिस्टल से ही मारी गयी है। फिलहाल पुलिस आयुष के साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

LIVE TV