सांपों के डर से सहमा है यूपी का ये गांव

सांप

महेंद्र सिंह

लखनऊ। यूपी के बिजनौर के एक गांव में साँप ने आतंक मचा रखा है। सांप के काटने से जहां दो नव युवकों की मौत हो चुकी है वहीं यह सांप अब तक 25 से ज्यादा लोगों को काट चुका है। हालात यह हैं कि लोग दहशत के मारे अपने घरों में बंद होकर रह गए हैं। लोगों ने अपने खेतों पर जाना तक छोड़ दिया है। डर की हालत यह है कि रात को मच्छरदानी में भी सांप काटने से बाज नहीं आ रहा है लेकिन लाख प्रयास के बाद भी ये साँप पकड़ में नही आ रहा है।

गांव बाजोपुर मैं सांपों ने पीछले 15 दिनों से आतंक मचा रखा है। इस गांव में सांपों के काटने से दो नवयुवक अमित और अरुण की मौत हो चुकी है जबकि यह सांप अब तक 29 लोगों को काट चुके हैं। लोगों को सड़क पर चलते, रात को मच्छरदानी में सोते, खेत में काम करते हुए यानि किसी भी समय यह सांप लोगों को काट जाते हैं।

यह भी पढ़ें – CBSE NEET 2017 Result: नतीजे घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

सांप की दहशत के चलते लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है वह काम के लिए अपने खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। डरे सहमे लोग दिन में ही घर के अंदर छोटे-मोटे काम निपटाकर कमरे में बंद होने के लिए मजबूर हैं। हालत यह है गांव में सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह दोपहर शाम सड़कें खाली पड़ी हैं और लोग घरों में कैद हैं।

रात को सोते समय भी लोग जागकर घरों में अपने परिजनों की सुरक्षा कर रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी प्रशासन से गांव वालों को कोई सहायता नहीं मिली है। इन सांपो को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।

मामले के तूल प़कड जाने के बाद जागे प्रशासन ने गांव में जहरीले सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग को आदेशित किया है। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।

गांव में सांप के काटने के मामले की जानकारी मिली है इसके बाद तुरंत वन विभाग को आदेशित किया गया है कि वह इन सांपों को पकड़वाने का इंतजाम करें साथ ही सी एम ओ को भी स्नेक एंटी वैक्सीन गांव के अस्पताल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं गांव में 25-30 सांप होने की जानकारी है इससे बचाव के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे और लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी।

LIVE TV