पीएम मोदी के एक ऐलान से दूर होगी देश की सबसे बड़ी बीमारी, नहीं बहेंगे गरीबों के आंसू

पीएम मोदी सूरत।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सूरत के कतारगाम में किरण मल्टी स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। यह हॉस्पिटल पाटीदार समाज के एक ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है जो 400 करोड़ की लागत से बना है। अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का खास जिक्र किया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ते इलाज के लिए कानून बनाने की भी बात कही। उन्‍होंने कहा कि सरकार इसके लिए काम कर रही है। इस कानून के जरिये सभी को सस्‍ता और सर्व सुलभ इलाज मुहैया कराने की योजना पर काम हो रहा है।

दुआ करूंगा कि इस अस्पताल में किसी को आना न पड़े’

मोदी ने कहा कि अगर वह किसी हीरे के प्रतिष्ठान या ऐसी ही किसी दूसरी चीज का उद्घाटन करते तो यही दुआ देते कि प्रतिष्ठान खूब फूले-फले। उन्होंने कहा, ‘यह अस्पताल परिश्रम से बना है। पैसों से ज्यादा मूल्य पसीने का है। मैं चाहूंगा कि इस अस्पताल में किसी को आने की जरूरत न पड़े और अगर आए भी तो इतना मजबूत होकर जाए कि दोबारा न आना पड़े।’

‘700 दवाइयों के दाम तय किए’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘परिवार का एक सदस्य भी बीमार हो जाए तो परिवार मुश्किल में पड़ जाता है। भारत सरकार ने हेल्थ पॉलिसी घोषित की है। अटल जी की सरकार के बाद 15 साल बाद यह सरकार हेल्थ पॉलिसी लाई।’ उन्होंने कहा, ‘सबको इलाज मिलना चाहिए। दवाइयां बनाने वाली कंपनियां मनमानी कीमतें वसूलती थी।

हमने नियम बनाया। 700 दवाइयों के दाम तय कर दिए। कई जीवनरक्षक दवाओं को सस्ता किया।’ पीएम मोदी ने कहा कि जो दवाएं पहले 1200 में मिलती थीं अब 70 रुपये में मिलती हैं।

स्टेंट की कीमतों को कम करने का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर व्यक्ति हृदय रोग को लेकर चिंतित रहता है। स्टेंट की कीमतों को कम करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘दो महीने पहले हमने फैसला किया कि 40 हजार में जो स्टेंट बिकते थे वे 6 हजार में बिके। डेढ़ लाख के स्टेंट 20-22 हजार में बिके।’ उन्होंने कहा कि डॉक्टर अब जेनरिक दवा लिखेंगे, ताकि गरीबों को लाभ मिले।

प्रधानमंत्री ने इंद्रधनुष टीकाकरण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत जिन महिलाओं का टीकाकरण नहीं हुआ उनका टीकाकरण किया जा रहा है। करीब 2 करोड़ ऐसी महिलाओं का टीकाकरण इस योजना के तहत हुआ है।

सूरत से जोड़ा दिल का नाता

मोदी ने सूरत के लोगों से अपना दिल का रिश्ता बताते हुए कहा, ‘लोगों ने मुझसे नाता तोड़ लिया है। लोगों की नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं लेकिन एक अपवाद सूरत है…जब भी मिला हूं तो वही प्यार वही अपनापन मिलता है जैसे पहले मिलता था।’ उन्होंने कहा कि पद से इन्सान बड़ा नहीं होता, प्यार से होता है।

उन्होंने कहा कि 2013 में दशहरे के दिन बीजेपी की तरफ से उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान हुआ और उस दिन भी वह सूरत आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैंने अधिकार भाव से आप लोगों के बीच काम किया है।’ पीएम ने सूरत शहर और शहरवासियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘सूरत का स्वभाव है स्वच्छता।

देश के लिए प्रेरणा है सूरत। स्वच्छता अगर भारत का स्वभाव बने तो हमारे अरबों-खरबों रुपये बीमारी के नाम पर खर्च नहीं होंगे।’

जिसका शिलान्यास करूंगा उसका उद्घाटन भी करूंगा’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जब यहां था तो कहता था कि जिसका शिलान्यास मैं करूंगा, उद्घाटन भी मैं करूंगा। तब लोगों को लगा कि मेरा अहंकार बोल रहा है…लेकिन मेरा विश्वास था…मेरा मानना है कि अगर आप कोई काम शुरू कर रहे हैं तो उसे पूरा करें नहीं तो काम शुरू ही नहीं करें।’

देश को गुजरात का काम पता चले’

प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत में कहा कि वह दुविधा में थे कि गुजराती बोलें या हिंदी। उन्होंने आगे कहा कि आपके बड़े काम का पता देश को चलना चाहिए इसलिए वह हिंदी में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के काम के बारे में देश को भी पता चलना चाहिए।

खेडू परिवार तारीफ की

प्रधानमंत्री ने मंच से खेडू समुदाय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये वो संतानें हैं जिन्होंने अपनी चिंता नहीं की,  हमेशा दूसरों की चिंता की। उन्होंने कहा कि ये लोग गांव की मिट्टी खाकर बड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह खेडू परिवारों के बीच ही पले-बढ़े हैं। खेडू परिवारों में देने का संस्कार होता है।

नई पीढ़ी में भी आए सामूहिकता की भावना’

धर्मशालाओं, गौशालाओं, पीने के पानी के स्रोतों जैसी चीजों का हवाला देकर पीएम ने कहा कि ये चीजें सरकार ने नहीं बनाई बल्कि लोगों ने खुद सामूहिक रूप से किया। उन्होंने कहा कि सूरत के लोगों में सामूहिकता की भावना है और आने वाली पीढ़ियों में भी यह भावना आनी चाहिए।

जुलाई में जा रहा हूं इजरायल’

मोदी ने कहा कि गुजरात ने पानी को अपनी बहुत बड़ी ताकत बना लिया है। उन्होंने लोगों को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। पीएम ने इस मौके पर लोगों को बताया कि वह जुलाई महीने में इजरायल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह देश के पहला प्रधानमंत्री हैं जो इजरायल जा रहे हैं। मोदी ने हीरा कारोबारियों के इजरायल से रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, ‘वहां मैं आपका प्रतिनिधि बनकर वहां जा रहा हूं।’

LIVE TV