ससुराल वालों की प्रताड़ना झेल रही बहू ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानें पूरा मामला

मुंबई में अपने पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। 27 साल की विवाहिता ने विक्रोली रेलवे स्टेशन पर रेल के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। शुरू में लगा कि एक्सीडेंट है लेकिन जब स्टेशन पर लगा सीसीटीवी देखा गया तो खुदकुशी का खुलासा हुआ। हालांकि विवाहिता ने खुदकुशी के पहले अपने पिता को मैसेजे भेज जानकारी दी थी लेकिन वो समय रहते देख नहीं पाया था। कुर्ला रेलवे पुलिस ने पति और सास ससुर के खिलाफ प्रताड़ना और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

मृतका की शादी 2 साल पहले ही हुई थी। पिता के मुताबिक उनकी बेटी एक प्राइवेट कंपनी में HR थी जबकि पति कार चालक है। ससुराल वाले उनकी बेटी की पूरी कमाई भी ले लेते थे और घर का काम भी करवाते थे। 2 साल बाद भी मां नहीं बनने पर उसे ताना भी मारते थे। उनकी बेटी ये सब सहन करती रही लेकिन 5 मई को जो हुआ उससे वो टूट गई। पिता के मुताबिक 5 मई को दामाद ने उन्हें अपने घर बुलाया और पत्नी की दोस्त और सहेलियों के साथ सेल्फी दिखाते हुए आपत्ति जताई जिसे लेकर वाद विवाद हुआ। मामला पुलिस तक गया। पुलिस ने पति हर्षद को चेतावनी दी और पिता को समझाया कि कुछ दिन के लिए वो बेटी को अपने पास रखें। उसके 2 दिन बाद 7 मई को विवाहिता ने खुदकुशी कर ली।

उसने अपने पिता को लिखे मैसेज में लिखा कि “मैंने सबकुछ बरदाश्त किया। अपना सबकुछ पति हर्षद को सौंप दिया लेकिन चरित्र हनन का आरोप बरदाश्त नहीं कर सकती।” पुलिस ने पति हर्षद शेरे, ससुर सिद्धार्थ शेरे और सास शरद शेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LIVE TV