सलमान रश्‍दी ने कहा, अमेरिका से ज्यादा आतंकियों ने मारे मुस्लिम

सलमान रश्‍दी

 

बुकर अवॉर्ड विनर सलमान रश्‍दी ने एक बार फिर इस्लाम पर सवाल उठाया है। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इससे पहले सलमान की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ पर मुस्लिमों ने विरोध जताया था।

‘Violent Mutations of Islam Are Still Islam’ शीर्षक से आए ताजा वीडियो पर भी इस्लामपंथी विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं।

Youtube चैनल Big Think को दिए इंटरव्यू में सलमान रश्‍दी कह रहे हैं, ‘इस्लामी आतंकवाद फैलाने में लगे हुए लोग खुलेआम कहते हैं कि वे इस्लाम के नाम पर यह सब कर रहे हैं। लेकिन हम कहते हैं कि ऐसा नहीं है।’

सलमान आगे कहते हैं, ‘आतंकवादी इस्लाम के लिए अपनी परिभाषा गढ़ चुके हैं। जबकि इस्लाम ऐसा नहीं है। आम आदमी की नजर में इस्लाम के अलग मायने हैं। लेकिन हैरत की बात है कि बीते 25 से 30 साल में आतंकियों के बनाए इस्लाम की ताकत बढ़ती जा रही है।’ सलमान के मुताबिक आतंकियों की बनाई इस्लाम की नई परिभाषा को सबसे ज्यादा ठेस मुस्लिमों से ही लग रही है।

अपने इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि अमेरिकी नहीं बल्कि मुस्लिम ही मुस्लिमों की हत्या कर रहे हैं। अमेरिकी ड्रोन हमलों से ज्यादा इस्लामिक अटैक में मुस्लिमों की जान गई है। शिया और सुन्नियों के एक-दूसरे पर हमले इसके गवाह हैं। अफगानिस्तान में तालिबान भी मुस्लिमों की जान ले रहा है।

उन्होंने आगे कहा, ‘इस्लाम को अब अपने नाम के मायने समझाने होंगे। दुनिया में इस्लाम परिवर्तन के नाम पर जो हो रहा है, वह गलत है। इस्लाम पूरी तरह से हिंसक हो चुका है और इसे बदलने की जरूरत है।’

गौरतलब है कि अपने चौथे नॉवेल सैटेनिक वर्सेज़ से भी सलमान रुश्दी बड़े विवाद में फंस गए थे तब उन्होंने अपने इस उपन्यास में पैगंबर मोहम्मद का अपमानजनक समझा जाने वाला चित्रण किया था। ईरान के आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खोमैनी ने उनके खिलाफ मौत का फतवा भी जारी कर दिया था। 2007 में उनको क्वींस बर्थडे ऑनर में नाइटहुड से सम्मानित किया जा चुका है। रुश्दी एक शिया मुस्लिम परिवार से हैं, लेकिन कहते हैं कि वे वास्तव में कभी धार्मिक नहीं रहे।

सलमान रश्‍दी का वीडियो ऐप में देखने के लिए यहां क्लिक करें

LIVE TV