सलमान के भविष्य का फैसला आज

सलमान खानजयपुर | जोधपुर स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ काला हिरण और चिकारा शिकार के मामले पर सोमवार को फैसले सुना सकता है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सलमान ने निचली अदालत से मिली सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। निचली अदालत ने सलमान को शिकार के दो अलग-अलग मामलों में क्रमश: एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में पैलेट गन का इस्तेमाल बंद!

बहन अलवीरा जोधपुर पहुंच चुकी हैं

उच्च न्यायालय ने मामले पर मई के आखिरी सप्ताह में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। उच्च न्यायालय अगर निचली अदालत के फैसले को कायम रखता है तो सलमान को फिर से जोधपुर केंद्रीय कारागार जाना होगा। अवैध शिकार के दो अलग-अलग मामलों में सलमान के अलावा सात अन्य आरोपी भी शामिल हैं।

जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को यह अवैध शिकार किए गए थे। सलमान उस समय जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। सलमान इस मामले में इससे पहले जोधपुर जेल जा चुके हैं। सूत्रों ने बताया, “सलमान की बहन अलवीरा जोधपुर पहुंच चुकी हैं और रविवार की देर शाम वह सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत से मुलाकात कर सकती हैं।”

यह भी पढ़ें : वरुण धवन ने ट्विटर पर की गंदी बात

LIVE TV