सलमान खान के साथ काम करने के बाद भी इन एक्ट्रेस को नहीं मिल पाई बॉलीवुड में शौहरत

सलमान खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म भारत रिलीज हुई थी, जिसने बाक्स ऑफिस भी खूब कमाई की। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, दिशा पाटनी और तब्बू जैसी एक्ट्रेस नजर आई थीं। वैसे सलमान के साथ काम करना हर एक्ट्रेस की ख्वाहिश होती हैं। लेकिन सलमान के साथ डेब्यू करने वाली कुछ एक्ट्रेस का करियर सिर्फ कुछ फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया। आज हम आपको ऐसी ही 6 एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं…

salman khan

मलयालम एक्ट्रेस रेवती ने बॉलीवुड में लव फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इससे पहले वो मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान थे। यह फिल्म हिट साबित हुई। लेकिन रेवती को बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला। 2014  में आई फिल्म 2 स्टेटस में उन्होंने आलिया भट्ट की मां का रोल किया था। इसके बाद वो 2015 में रिलीज हुई फिल्म गुड मॉर्निंग, सनसाइन में नजर आई थीं। रेवती का जन्म 8 जुलाई 1966 को हुआ था। आज उनका जन्मदिन है।

अब नहीं बच पाएंगे मोबाइल चोर, अब ऐसे मिलेगा खोया हुआ मोबाइल

नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ (1990) से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही बावजूद इसके नगमा इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई। इसके अलावा उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जो हिट रही हो। उन्होंने ‘सनम बेवफा’ (1991), ‘हस्ती’ (1992), ‘किंग अंकल’ (1992), ‘कुंवारा’ (1999) सहित कई फिल्मों में काम किया। वो आखिरी बार 2007 में आई फिल्म ‘बैक टू हनीमून’ में नजर आई थीं। अब फिलहाल वो कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं।

 

डेब्यू फिल्म ‘सनम बेवफा’ में चांदनी ने रुखसार खान का रोल प्ले किया था। इसके बाद हिना, जयकिशन और मिस्टर आजाद जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन हिना को छोड़कर कोई फिल्म कामयाब नहीं रही। चांदनी फिलहाल अमेरिका में डांस एकेडमी चलाती हैं।

डिजाइनर सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर अपने कमेंट के लिए मांगी माफी, कहा-फैशन इंड्रस्टी में 20 सालों से हूं…

डेब्यू फिल्म ‘लकी’ में लकी नेगी का रोल प्ले कर चुकीं स्नेहा उल्लाल ने बाद में 2006 में आई फिल्म ‘आर्यन’ में काम किया। हालांकि फिल्म कामयाब नहीं रही। इसके बाद स्नेहा ने तेलुगु और बंगाली फिल्मों का रुख कर लिया।

बॉलीवुड में ‘तेरे नाम’ से डेब्यू करने वाली भूमिका ने इस फिल्म में निर्जरा का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले और गांधी माय फादर जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद भूमिका ने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया। फिलहाल वो सपोर्टिंग रोल ही कर रही हैं।

‘वीर’ में जरीन ने प्रिंसेस यशोधरा का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने रेडी, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 जैसी कुछ फिल्में कीं। हालांकि उनका करियर कुछ खास नहीं रहा।

LIVE TV